img-fluid

MP: कृषि मंत्री के गृह जिले में खाद को लेकर चली लाठियां, 3 किसान घायल

September 16, 2025

मुरैना। मुरैना खाद वितरण केंद्र (Morena Fertilizer Distribution Center) पर सुबह के समय किसानों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर जमकर लाठियां चलीं। हादसे में तीन किसान घायल हो गए। एक जिला अस्पताल में भर्ती है। झड़प का वीडियो भी सामने आया है।

मामला गल्ला मंडी परिसर का है। यहां खाद वितरण काउंटर पर सुबह पांच बजे से ही किसान जुटने लगे थे। गल्ला मंडी परिसर में सुबह साढे़ 9 बजे जैसे ही खाद वितरण केंद्र खुला, किसानों में धक्का-मुक्की होने लगी। कुछ किसान लाइन से बाहर हो गए। वे वापस लाइन में घुसे तो दूसरे किसानों ने उन्हें धक्का दे दिया। उनके बीच बहस होने लगी। बहस के बीच किसान दो गुट में बंट गए। दोनों गुट आपस में खींचातानी करने लगे। देखते ही देखते लाठियां चलने लगीं। अजय तोमर, राजाराम तोमर और रमेश तोमर निवासी मिरघान घायल हो गए।


श्योपुर में खाद वितरण केंद्र पर पत्थरबाजी हो गई। वितरण में लगातार हो रही देरी से गुस्साए किसानों ने पथराव शुरू कर दिया। किसानों की नाराजगी को देखते हुए कर्मचारी भाग निकले। अजय को घायल हालत में मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया पहले खाद पाने के लिए किसानों में धक्का-मुक्की हुई तो हम लोग लाइन से बाहर हो गए। हमने अंदर आने की कोशिश की तो पीछे वालों ने आपत्ति ली। इसी बात पर दोनों गुटों में मारपीट हो गई।

मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में है। फिर भी किसान आपाधापी मचा रहे हैं। हम इस बात की पुलिस से जांच कराएंगे कि किसान खाद वितरण केंद्र पर लाठी लेकर क्यों आए थे।

Share:

  • भारत जल्द ही दुनिया की फूड बास्केट बन जाएगा - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    Tue Sep 16 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की फूड बास्केट बन जाएगा (India will soon become the Food Basket of the World) । देश में खाद्यान्न, फल ​​या सब्जियों की कोई कमी नहीं होगी । राष्ट्रीय राजधानी में दो दिवसीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved