
शिवपुरी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के वयोवृद्ध बीजेपी नेता (Veteran BJP leader) और पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता उर्फ नन्नाजी (Laxmi Narayan Gupta) नहीं रहे. 103 साल की उम्र में शिवपुरी में उनका निधन हो गया. वो मध्य प्रदेश की पटवा सरकार में केबिनेट मंत्री थे। शिवपुरी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MODI) भी उनसे मिलने गए थे। नन्नाजी का आज गुरुवार को पिछोर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
लक्ष्मीनारायण गुप्ता उर्फ नन्नाजी मध्य प्रदेश की पहली विधान सभा के सदस्य भी रह चुके थे. 103 वर्षीय लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी का बुधवार को उनके उत्तर प्रदेश में झांसी स्थित निवास पर लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया।
पिछोर से पांच बार विधायक
लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी पिछोर विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे. वो प्रदेश सरकार में दो बार केबिनेट मंत्री भी रहे. उन्होंने सुंदर लाल पटवा सरकार में राजस्व मंत्री की भूमिका का निर्वहन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पिछले साल नवंबर महीने में जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे तब उन्होंने नन्नाजी से भी मुलाकात की थी।
ऐसा था सियासी सफर
लक्ष्मीनारायण गुप्ता का जन्म 6 जून 1918 को अशोक नगर जिले के ईसागढ़ तहसील में एक छोटे से मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. नन्ना जी ने प्रारंभिक पढ़ाई पूरी कर लिपिक की नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन सरकारी नौकरी उन्हें जमी नहीं और 1943 में नौकरी त्यागकर वकालत शुरू करने के साथ समाजसेवा में जुट गए. 1944 में नन्ना जी हिन्दू महासभा से जुड़ गए. 1947 में डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी जब हिन्दू महासभा के अध्यक्ष बने तो नन्ना जी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया. वो जिला सहकारी केन्द्र बैंक में डायरेक्टर भी रहे. वो जनसंघ से जुड़े और सक्रिय राजनीति में आ गए. नन्नाजी पिछोर विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे. फिर दो बार मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बने।
आज पिछोर में अंतिम संस्कार
लक्ष्मी नारायण गुप्ता नन्ना जी का पार्थिव शरीर झांसी से पिछोर लाया जा रहा है. यहां आज गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. नन्नाजी के निधन पर प्रदेश भर के भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved