
सिंगरौली. मध्य प्रदेश (MP) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में बीते 24 घंटे में कुदरत का कहर देखने को मिला है. अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय (Lightning) बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 5 नाबालिग शामिल हैं. यह घटनाएं जिले के जियावान, चितरंगी और बरगवां सरई थाना क्षेत्र में हुईं. मरने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं.
आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत
मृतकों के परिवारों में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता
इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि बारिश और आंधी के समय अपने घरों में रहें. पेड़ों के नीचे या खुले में खड़े होने से बचें, ताकि आकाशीय बिजली से जान का खतरा न हो.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved