img-fluid

MP: लाइनमैन ने मांगी कोल्डड्रिंक, गांव वालों ने नहीं दी तो किया ट्रांसफार्मर में फॉल्ट

May 10, 2024

मुरैना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक लाइनमैन (lineman) ने गांव (Village) का ट्रांसफार्मर (Transformer) सुधारने के लिए कोल्डड्रिंक (Cold Drink) की डिमांड की थी. जब गांववालों ने इनकार किया तो वह ट्रांसफार्मर ठीक करके चला गया. लाइनमैन के जाने के कुछ देर बाद ही ट्रांसफार्मर फुक गया. जिससे गांव के कई वार्डों की लाइट चली गई है. गांववालों ने लाइनमैन पर जानबूझकर ट्रांसफार्मर में फाल्ट करने का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुरैना जिले के जौरा तहसील से सटे अलापुर गांव के किरार मोहल्ले का है. यहां रहने वाले नरेश ने बताया है कि बिजली विभाग के लाइनमैन मदन सविता गांव में ट्रांसफार्मर ठीक करने के लिए आए थे. उन्होंने वहां से कोल्डड्रिंक की मांग की थी. लेकिन, गांववालों ने उन्हें कोल्डड्रिंक नहीं दी. जिसके बाद वह काम पूरा करके चलते बने.


लाइनमैन के जाने के कुछ देर बाद ट्रांसफार्मर फुक गया और गांव में बिजली चली गई. इस पर गांववालों ने लाइनमैन पर गंभीर आरोप लगा दिए. गांववालों ने कहा है कि कोल्डड्रिंक नहीं मिलने की वजह से लाइनमैन ने जानबूझकर ट्रांसफार्मर में फॉल्ट कर दिया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 4-5 दिन हो गए हैं इस बात को लेकिन अभी तक गांव में बिजली सप्लाई शुरू नहीं की गई है. ग्रामीणों ने कहा है कि शिकायतें करने के बाद भी बिजली विभाग के लोग नहीं सुन रहे हैं.

Share:

  • PM मोदी के लिए CM मोहन यादव के शहर में मुस्लिम मांग रहे वोट, कांग्रेस ने लगाए ये आरोप

    Fri May 10 , 2024
    उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के गृह नगर उज्जैन (Ujjain) में अल्पसंख्यक वर्ग (Minority) के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi0 के लिए गली मोहल्ले में वोट (Vote) मांग रहे हैं. उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास कार्य हुए हैं, जिसकी वजह से वह प्रभावित हो रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved