img-fluid

MP: महादेव मंदिर पर हमला, आरोपी ने शिव परिवार की मूर्तियां तोड़ी

August 04, 2025

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से सावन सोमवार से एक दिन पहले एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां बिरमावल गांव स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में बीती रात तोड़फोड़ की गई. शिव परिवार की मूर्तियां खंडित दी गईं. इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने बिरमावल थाने पहुंचकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है.

दरअसल, बीती रात बिरमावल गांव स्थित बड़केश्वर महादेव मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पर जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. देर रात तक स्थिति तनावपूर्ण रही, जिसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया जो मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ है और फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.


बता दें कि इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा देर रात करीब एक बजे तक रहा, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी. चौकी पर हंगामा बढ़ता देख पुलिस बल तैनात कर दिया गया. काफी समझाने-बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. इस बीच पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में ले लिया है. हालांकि बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Share:

  • वृंदावन के ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

    Mon Aug 4 , 2025
    नई दिल्ली । वृंदावन के ऐतिहासिक श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन विवाद पर (On the dispute over the management of Vrindavan’s historic Shri Banke Bihari Temple) सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई (Hearing took place in the Supreme Court) । मंदिर से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved