
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur of Madhya Pradesh) में एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बरमान से नरसिंहपुर (Barman to Narsinghpur) आ रही बस अचानक फोर लेन कपूरी चौराहे (Kapuri Square) के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से 25 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें चार यात्रियों को सबसे ज्यादा चोट आई है। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस बल व 108 एंबुलेंस सेवा घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है। 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी हेमंत प्रजापति, देवाशीष नागवंशी, पायलट शेख इस्लाम, किशोर खंपारिया आदि ने तत्परता दिखाते हुए प्राथमिक उपचार के साथ सभी को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved