
उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जिले (Ujjain district) में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक कार एक्सीडेंट (Car accident) में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की जानकारी देते हुए भाजपा विधायक सतीश मालवीय (BJP MLA Satish Malviya) ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। इसमें एक कार का एक्सीडेंट हुआ और 20-22 साल के तीन युवकों की मौत हो गई।
हादसा मध्य प्रदेश के घाटिया इलाके में हुआ है। यहां के जैथल के पास रात करीब 12.30 बजे एक कार का एक्सीडेंट हुआ। इसमें तीन लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना करीब साढ़े बारह बजे हुए और तीनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक ममेरे भाई
उज्जैन में देर रात एक सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक बड़नगर के रहने वाले थे। तीनों उज्जैन की गिरिराज में रह रहे थे। डॉ से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में आदित्य पंड्या 22 वर्ष एमबीए का छात्र है और मसवाड़िया इंगोरिया के पास रहता है। दूसरा मृतक अभय पंडित 20 साल पासलोद इंगोरिया और राजेश रावल 50 वर्ष है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना में मृत आदित्य पंड्या और अभय पंडित ममेरे भाई थे। सूचना पर विधायक मालवीय पहुंचे।
घट्टिया से भाजपा विधायक सतीश मालवीय सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। और सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन परिवार को दिया है। उन्होंने कहा कि घट्टिया के जैथल के नजदीक रात करीब 12 ओर 1 के बीच की बड़ी दुखद घटना है,तीन युवकों की मौत हुई है,उसमें एक एमबीए का भी स्टूडेंट था।
इस मामले की जानकारी देते हुए घट्टिया थाना प्रभारी करण कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद के साथ स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। एम्बुलेंस पहुंचने पर सभी घायलों और मृतकों को कार से निकाला और सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved