
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजस्व एवं परिवहन मंत्री (Revenue and Transport Minister) गोविन्द सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने स्वयं मंगलवार देर शाम ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी। वे पहले भी दूसरी लहर के दौरान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
उन्होंने ट्वीट किया है कि कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मेरे द्वारा अपनी जांच करवायी गयी जो कोरोना पॉज़िटिव आयी है। अतः मेरे सम्पर्क में आए सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपनी जांच जल्द से जल्द करवाएं।”
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में नए साल में एक जनवरी से ही कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां 30 दिसम्बर को 77 नये मामले सामने आए थे। इसके बाद एक जनवरी को 124, दो जनवरी को 151, तीन जनवरी को 221 और चार जनवरी को 308 नये संक्रमित मिले। अब राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके फिलहाल वह घर में ही आइसोलेशन में हैं और चिकित्सक उनकी देखरेख कर रहे हैं।
मंत्री राजपूत कुछ दिन पहले कबीर महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और प्रतिदिन कई कार्यक्रमों में शामिल होने व लोगों के मिलने के कारण वह किसी तरह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। कोरोना की दूसरी लहर में भी वह कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं और भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। इस दौरान उनके परिवार के अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हुए थे।
मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल रहे एसीएस भी निकले पाजिटिव
राजधानी भोपाल में कोरोना के नये मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यहां मंगलवार देर रात जारी हुई जांच रिपोर्ट में 92 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) जेएन कंसोटिया भी शामिल हैं। उनकी रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। खास बात यह है कि एसीएस कंसोटिया ने मंगलवार को सुबह सैम्पल दिया था। इसके बाद वे मुख्यमंत्री द्वारा की गई विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
हालांकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि भोपाल में 126 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर रात 92 लोगों के संक्रमित होने की सूची जारी है। इस सूची में एसीएस जेएन कंसोटिया, उनकी पत्नी और बेटी का नाम भी शामिल है। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। नए संक्रमितों में 38 महिलाएं शामिल हैं।
एसीएस पशुपालन जेएन कंसोटिया की रिपोर्ट मंगलवार को गांधी मेडिकल कॉलेज से कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने मंगलवार सुबह गले में खराश की शिकायत होने पर सैंपल दिया था। सैंपल देने के करीब तीन घंटे बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक में कंसोटिया शामिल हुए। यहां उन्होंने प्रेजेंटेशन भी दिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved