
रतलाम। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam district) में शुक्रवार देर रात 17 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग युवक (Minor youth.) अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। आरोप है कि हत्या के पहले आरोपियों ने नाबालिग प्रेमी को तालिबानी सजा देते हुए पेड़ो से बांधकर सर मुंडवाया (Head Shaved) और उसकी जमकर पिटाई की और इतना पीटा की युवक की मौत हो गई। शनिवार सुबह परिजनों को सुबह 6 बजे पुलिस ने बताया कि वह मृत मिला है। मामले में पुलिस ने लड़की के पिता समेत चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem report) का इंतजार कर रही है।
रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र (Namli police station area) में शुक्रवार देर रात एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कांडरवासा गांव का रहने वाला आयुष मालवीय कांडरवासा गांव का रहने वाला था और 12वीं का छात्र था।उसके पिता समरथ मालवीय गांव-गांव जाकर सूखा मसाला बेचते हैं। मां का नाम भूली बाई है और बड़ा भाई अनिल दलौदा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है।
घटना की सूचना नामली पुलिस को शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे के करीब मिली थी सूचना पर मौके पर एसडीओपी ग्रामीण किशोर पाटनवाला पहुंचे ओर नाबालिग का शव रतलाम मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया है। जंहा शनिवार सुबह उसका पीएम कराकर लाश को परिजनों को दिया गया। परिवारजनों को खबर मिलते ही परिवारजन ने लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर शव फोरलेन पर रखकर किया जाम कर दिया।परिजनों की मांग थी कि आरोपियों का जुलूस निकाला जाए और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ मुवावजे दिया जाए।अधिकारियों के आश्वासन के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया।
आयुष के पिता ने बताया की बेटे को लड़की ने फोन करके बुलाया था। बेटा प्रेमिका से मिलने मेवासा गांव गया था, इस दौरान लड़की के घरवालों ने उसे पकड़ लिया होगा और उन्होंने आयुष का सिर मुंडवाया और पेड़ से बांध दिया। इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और आयुष की जान चली गई। बेटे के मोबाइल में लड़की से बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट पुलिस ने भी दिखाए हैं।लड़की के पिता और 8 से 10 लोगों ने मारपीट की है। कांडरवासा गांव के उपसरपंच रमेश मालवीय ने बताया कि सुबह वह गांव की दूध डेयरी पर गए थे। वहां कुछ लोग बात कर रहे थे कि गांव के आयुष का मर्डर हो गया। उसके बाद मैं उसके पिता के पास गया और उन्हें लेकर मेवासा गांव पहुंचा। गांव के प्रेम सिंह सिसोदिया के घर के बाहर प्लास्टिक में शव लपेटकर रखा था।
रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने कहा घटनाक्रम के हर पहलू की जांच की जा रही है। मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।फिलहाल चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved