
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में संघ की एक बैठक होने वाली है। संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) कल यानी 21 अगस्त को छिंदवाड़ा के लोधीखेड़ा (Lodhikheda) में पहुंच रहे हैं। हालांकि वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद संघ कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
मोहन भागवत श्री ग्रामस्थ आश्रम में निजी प्रवास पर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आश्रम से उनका पहले से लगाव है। यहां भी दो घंटे रखेंगे, वहीं संघ के पदाधिकारी के साथ उनकी विशेष बैठक होगी। इस बैठक में संघ के कुछ प्रमुख पदाधिकारी ही शामिल होंगे, वहीं प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved