img-fluid

MP: अपने ही मंत्री की जांच कराएगी मोहन यादव सरकार, एक हजार करोड़ के घोटाले का आरोप

July 01, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) अपने ही एक मंत्री की जांच कराने जा रही है। जांच की वजह, उनके आदिवासी मंत्री (Tribal Minister.) के ऊपर घोटाले का आरोप लगना है। इस घोटाले की रकम 1000 करोड़ रुपये है, इस कारण ये मुद्दा चारो तरफ सु्र्खियों में बना हुआ है। इस मामले में प्रमुख अभियंता संजय अंधवान ने जांच के आदेश पीएम से की गई शिकायत और केंद्र की ओर से मांगी गई रिपोर्ट के बाद दे दिए हैं।

मोहन सरकार की जिन मंत्री के ऊपर घोटालेबाजी का आरोप लगा है, उनका नाम संपतिया उईके (Sampatiya Uikey) है। वह आदिवासी मंत्री हैं। इनकी यह शिकायत पूर्व विधायक किशोर समरीते (Former MLA Kishore Samarite) ने की है। उन्होंने आरोप लगाया था कि उईके ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना में करीब एक हजार करोड़ रुपये की घूस ली है।


इसके बाद प्रमुख अभियंता कार्यालय की तरफ से इस मामले में संबंधित विभागों को चिट्ठी लिखकर आदेश दिए गए हैं कि सात दिन के अंदर रिपोर्ट जमा करें। इस आदेश में राज्य के जल जीवन मिशन को दिए 30 हजार करोड़ रुपये के खर्च की जांच के आदेश दिए गए हैं। संपतिया उइके 2017 से 2022 तक राज्यसभा की सदस्य रही हैं। साल 2023 में मध्य प्रदेश की मंडला सीट से विधायक भी बनी हैं। मोहन यादव की कैबिनेट में साल 2023 के दिसंबर से पीएचई मंत्री भी बनाई गई हैं।

एमपी कांग्रेस (MP Congress) की तरफ से भी इस मामले में ट्वीट किया गया है। कांग्रेस ने लिखा- जल जीवन मिशन बना “लूट का मिशन”। 30 हज़ार करोड़ के ठेकों में 1 हज़ार करोड़ की कमीशनखोरी के मंत्री पर लगे आरोप पर मोहन सरकार लीपापोती में जुटी है! मोहन सरकार भ्रष्टाचार में “विश्वगुरु” बनने निकली है! जनता के पीने के पानी तक को नहीं छोड़ा, नलों के बदले नोटों की पाइपलाइन बिछा दी!भाजपा अगर बेगुनाह है, तो स्वतंत्र एजेंसी से जांच क्यों नहीं करवाती? वरना साफ है कि इस घोटाले में ऊपर से नीचे तक सबकी मिलीभगत है!

Share:

  • ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की पोस्ट शेयर करने के आरोपी को जमानत नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की अर्जी

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्‍ली । फेसबुक(Facebook) पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ की पोस्ट साझा(Share the post) करने के 62 वर्षीय आरोपी अंसार अहमद सिद्दकी(Ansar Ahmed Siddiqui) की जमानत खारिज(Bail rejected) कर दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि राष्ट्र विरोधी मामलों के प्रति न्यायापालिका की सहनशीलता से इस तरह के मामलों में वृद्धि हो रही है। अंसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved