
भोपाल। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष रामनाथ पारधी मंगलवार को भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने अपने भोपाल प्रवास के दौरान अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों के सम्बन्ध में पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही तथा आयोग के समक्ष की गई शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने सात प्रकरणों का निराकरण भी किया
वीआईपी गेस्ट हाउस में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली एवं अपर कलेक्टर उमराव सिंह मरावी द्वारा सदस्य का स्वागत कर चर्चा भी की।
बाद में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य पारधी द्वारा मंत्रालय स्थित कक्ष क्र .325 में प्रकरणों की सुनवाई की गई। मंत्रालय में विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल एवं सचिव रेनू तिवारी जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय उपस्थित थे। आयोग में प्राप्त शिकायतों के सम्बन्ध में पारधी द्वारा पीड़ित व्यक्तियों की सुनवाई कर 07 प्रकरणों का त्वरित निराकरण भी किया गया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved