भोपाल। मैर्सस थिंक गैस के संस्थापक तथा अध्यक्ष संदीप त्रेहन (Sandeep Trehan) ने सोमवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और प्रदेश में प्राकृतिक गैस नेटवर्क के लिए दो हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए निवेशकों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। प्रदूषण कम करने के लिए व्यावसायिक वाहनों में सीएनजी के उपयोग को बढ़ाने के उपायों पर भी विचार किया जायेगा।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved