img-fluid

MP: सागर की सामूहिक आत्महत्या मामले में नया मोड़, मृतक की पत्नी ने किए नए खुलासे

July 28, 2025

सागर. मध्यप्रदेश (MP) के सागर (Sagar) में एक ही परिवार (Family) के चार लोगों ने एक साथ आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. एक तरफ मृतकों ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें जमीन-जायदाद के बंटवारे और कुछ पैसों का जिक्र था. जिसके बाद कथित तौर पर इस सामूहिक सुसाइड के पीछे की वजह मृतक मनोहर लोधी की पत्नी द्रोपदी को माना जा रहा है. लेकिन उसी द्रोपदी ने चारों अर्थियां उठने से पहले ऐसा खुलासा किया, जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया .

दरसअल सागर जिले के खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के मनोहर लोधी, उसकी बुजुर्ग मां फूलरानी लोधी, बेटी शिवानी और बेटे अनिकेत ने खुदखुशी कर ली थी. मृतकों ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था.


मनोहर लोधी ने इस नोट में अपने बेटे से लिखवाया था कि ‘हमारी जमीन तीन भाइयों को जाए, मम्मी का इसमें कोई हक नहीं, और मामा का हिसाब चुकता हो चुका है. यहां तक कि सुसाइड नोट में भैंस और दूसरी चीजें किसको देना है वो सब लिखा था लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि उसने पत्नी के लिए कुछ भी न देने की बात लिखी थी.

वहीं जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त मृतक की पत्नी द्रोपदी लोधी मायके में थी. वो तीन दिन पहले मायके गयी थी. वापस आने पर द्रोपदी लोधी ने मीडिया के सामने रो-रोकर जो बताया उसने पूरे केस को नया मोड़ दे दिया. द्रोपदी का आरोप है कि उसका देवर सुरेंद्र उसे पिछले दो सालों से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था. उसने आरोप लगाया कि ‘वह जबरदस्ती उसके पास आता था, किसी को बताने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता था. ” द्रोपदी का कहना है कि इसी डर से आखिरकार आज उसका पूरा परिवार उजड़ गया.’

द्रोपदी के आरोपों पर पुलिस जांच कर रही है. वहीं जब मनोहर इस बात से पहले से ही परेशान था तो अखिर क्यों उसने सामूहिक आत्महत्या का निर्णय लिया ये साफ नही हो पाया है लेकिन घटना से पहले लिखे गए नोट में भी उसने अपनी संपत्ति को लेकर पत्नी के लिए कुछ नहीं देने की बात लिखी है. इससे कहानी शक के घेरे में है और पुलिस की जांच जारी है.

बता दें कि शनिवार को सागर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. यहां टेहर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने एकसाथ सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों में पिता, बेटा-बेटी और 70 साल की दादी शामिल हैं. यह घटना तब हुई, जब घर की महिला सदस्य कुछ दिन पहले मायके गई थीं. हर कोई यह समझने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक पूरा परिवार मौत को गले लगाने पर मजबूर हो गया.

Share:

  • Laughter chefs Season 2: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव और करण कुंद्रा ने जीता खिताब

    Mon Jul 28 , 2025
    मुम्बई। टीवी का पॉपुलर कुकिंग शो (TV Popular Cooking shows) ‘लाफ्टर शेफ्स’ के दूसरे सीजन (Laughter chefs Season 2) का रविवार रात को शानदार समापन हुआ और आखिरकार विजेताओं का भी एलान हो गया, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। कुछ दिनों से ये चर्चाएं काफी तेज हो गई थी कि आखिर कौन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved