img-fluid

MP: जूनियर डाक्टर्स के एक धड़े की हड़ताल का कोई असर नहीं : डीन

September 10, 2021

– अन्य जिलों से डाक्टर बुलाए, हड़तालियों पर होगी कार्यवाही

भोपाल। राजधानी भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) सहित सभी कार्य सुचारू रूप से जारी है और जूनियर डाक्टर्स के एक धड़े द्वारा की गई हड़ताल (strike by a section of junior doctors) का कामकाज तथा स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा है। यह बात गुरुवार को गांधी मेडिकल कालेज के अधिष्ठाता (डीन) डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने दी। उन्होंने बताया कि हड़ताली जूनियर डाक्टर्स संगठन के पदाधिकारियों के विरूद्ध हॉस्टल के कमरे खाली करवाने और एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही भी की जा जाएगी।


डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं, ओपीडी, सभी निर्धारित आपरेशन और जांच आदि पूर्ववत हैं और पीजी छात्रों के एक धड़े द्वारा की गई हड़ताल का इस पर कोई असर नहीं पड़ा है । उन्होंने बताया कि अस्पताल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष डाक्टर्स ने भी किसी भी तरह के कार्य प्रभावित होने से इंकार करते हुए कहा है कि मरीजों को सभी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से दी जा रही हैं।

“आसपास के जिलों से डॉक्टर्स की व्यवस्था”
गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि हमीदिया अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को सतत और उत्कृष्ठ रखने के लिए आसपास के जिलों से 125 से 150 डाक्टर्स को हमीदिया अस्पताल से सम्बद्ध किया गया है। अब तक 34 मेडिकल आफीसर और आयुष चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति देकर स्वास्थ्य सेवाएं संभाल ली हैं। उन्होंने बताया कि आज रात और शुक्रवार की सुबह तक बाकी डाक्टर्स भी हमीदिया में अपनी उपस्थिति देकर काम संभाल लेंगे।

“120 जूनियर डाक्टर्स दे रहे हैं सेवाएं”
गांधी मेडिकल कालेज के डीन डॉ. शुक्ला ने कहा है कि इस हड़ताल में सभी पीजी छात्र शामिल नहीं हैं और अब भी 120 छात्र हमीदिया अस्पताल में पहले की तरह सतत सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि यह हड़ताल एक गुट द्वारा एस्मा लागू होने के बावजूद भी की जा रही है जो पूर्णत: अवैद्यानिक है।

“एफआईआर के साथ रूम खाली कराए जाएंगे”
डॉ. शुक्ला ने मुताबिक एस्मा के उल्लंघन करने पर हड़ताली पीजी छात्रों के संगठन के पदाधिकारियों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि गांधी मेडिकल कालेज स्थित छात्रावास में निवासरत इन छात्रों के कक्षों पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। यदि उन्होंने कक्षों को रिक्त नहीं किया तो प्रशासन के सहयोग से उक्त कक्ष रिक्त कराने की कार्यवाही की जायेगी।

“रजिस्ट्रेशन रद्ध कराने की भी होगी कार्यवाही”
गांधी मेडिकल कालेज के डीन ने बताया कि एस्मा लागू होने के बावजूद पीजी छात्रों के एक गुट द्वारा की जा रही हड़ताल को कालेज प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी हड़ताली पीजी छात्रों के एडमिशन और रजिस्ट्रेशन रद्ध करने की कार्यवाही करने के लिए अनुशासन समिति को अनुशंसा की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति इस पर नियम अनुसार कार्यवाही करेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहा बप्पा का आगमन, इन 4 बातों का रखें ख्‍याल

    Fri Sep 10 , 2021
     पूरे देश में 10 सितंबर यानि आज बप्पा की स्‍थापना होगी, लोग खुशी-खुशी और पूरे विधि-विधान के साथ अपने-अपने घरों में, पंडालों में, मंदिरों में भगवान गणेश (God Ganesh) की प्रतिमा को स्थापित करेंगे। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना वायरस(Corona Virus) के आने के बाद से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved