img-fluid

MP: अब मदिरा दुकानों से मिलेगा कैश मेमो

August 20, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों (Country and foreign liquor shops) से क्रेता को उसके द्वारा भुगतान की गई राशि का कैश मेमो (cash memo) प्रदाय किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में आबकारी आयुक्त द्वारा गुरुवार को आदेश जारी कर दिये गए हैं। उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब के कारण हुई मौतों की जाँच के लिये गठित राजौरा कमेटी ने केस मेमो अनिवार्य करने संबंधी अनुशंसा की थी।

आबकारी आयुक्त, कैम्प भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रदेश की देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों से एक सितम्बर, 2021 से विक्रय की जाने वाली मदिरा का क्रेता को भुगतान राशि का केश मेमो दिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।


जारी निर्देशानुसार केश मेमो संबंधी बिल बुक जिला आबकारी कार्यालय से अनिवार्य रूप से प्रमाणित कराई जायेगी। बिल की कार्बन कॉपी अनुज्ञप्तिधारी द्वारा ठेका अवधि समाप्ति 31 मार्च, 2022 तक रखा जाना अनिवार्य होगा।

मदिरा दुकानों पर एक अधिकारी का मोबाइल नम्बर प्रदर्शित किया जायेगा। केस मेमो नहीं मिलने पर उक्त नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मदिरा दुकान पर उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी का मोबाइल नम्बर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करवाया जाये। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • Mizoram सरकार ने लालरेमसियामी को बनाया हॉकी का मुख्य कोच

    Fri Aug 20 , 2021
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक 2020 की प्रतिभागी (National Hockey Player and participant of Tokyo Olympics 2020) लालरेमसियामी (Lalremsiami) को मिजोरम सरकार (Mizoram government) ने खेल एवं युवा सेवा विभाग के अंतर्गत हॉकी (ग्रुप-ए) का मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह जानकारी मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने ट्विटर पर पोस्ट जारी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved