img-fluid

MP: CM मोहन यादव ने स्वदेश लौटते ही सबसे पहले रीवा पहुंचकर ससुर को दी श्रद्धांजलि

July 21, 2025

रीवा। इस मंगलवार सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के ससुर ब्रह्मदीन यादव (Father-in-law Brahmadin Yadav) का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। दुबई और स्पेन दौरे (Dubai and Spain tour) के कारण मोहन यादव और उनकी पत्नी अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे। अब मोहन यादव पत्नी संग विदेश से लौट आए हैं और उन्होंने रविवार को सबसे पहले रीवा पहुंचकर अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी। यहां वह थोड़ी देर रुके और वापस भोपाल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि मोहन यादव के ससुर, ब्रह्मदीन यादव का उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के विवेकानंद नगर स्थित आवास पर निधन हुआ था।


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन के दौरे पर थे। यह यात्रा मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने और विदेशी कंपनियों को प्रदेश में उद्योग, टेक्सटाइल, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से की जा रही थी। मोहन यादव, 7 दिवसीय विदेश यात्रा के बाद शनिवार को वापस आएं और नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचें। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से वो सीधा रीवा के एयरपोर्ट पहुंचे।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम डॉक्टर मोहन यादव, रीवा एयरपोर्ट से बाय रोड रीवा के संजय नगर स्थित अपने ससुराल पहुंचे,जहां पर उन्होंने अपने दिवंगत ससुर स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी और परिवारवालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। थोड़ी देर रुकने के बाद भोपाल के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के विदेश दौरे के दौरान संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता और सीएम डॉक्टर मोहन यादव के ससुर स्वर्गीय ब्रह्मानंद यादव का निधन हुआ था, लेकिन विदेश में होने के चलते वो अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचे थे। इसलिए आज वो अपने ससुराल पहुंचे। उनके बेटे और बहन अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे।

Share:

  • Karnataka: भाजपा विधायक प्रभु चौहान के बेटे पर शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोप में दर्ज हुआ केस

    Mon Jul 21 , 2025
    बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मंत्री प्रभु चौहान (Prabhu Chauhan) के बेटे (son) प्रतीक चौहान (Prateek Chauhan) रेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. एक युवती ने बीदर महिला पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बाद बार-बार रेप करने का आरोप लगाया. इसके बाद रेप, धमकी और मारपीट का मामला […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved