img-fluid

MP के पन्ना जिले में बदली मजदूर की किस्मत, खदान से मिला 11 कैरेट का हीरा, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

July 09, 2025

पन्ना । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हीरे (Diamond) उगलने वाली नगरी पन्ना (Panna district) की धरती कब किसकी किस्मत पलट दे और कब किसे रंक से राजा बना दे, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही कुछ मंगलवार को देखने को मिला, जब माधव आदिवासी (Madhav) नाम के सामान्य मजदूर की किस्मत पलट गई और वह अचानक लखपति बन गया।

पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी की उथली खदान में मजदूरी करने वाले आदिवासी युवक माधव को आज उस वक्त बड़ी सौगात मिली, जब उसने किस्मत आजमाने के लिए पहली बार खदान खोदी और पहले ही दिन पहली ही बार में हीरा मिलने के साथ ही उसकी किस्मत भी चमक उठी। इस मजदूर ने मंगलवार को खदान की खुदाई चालू की थी और पहले ही दिन उसे 11 कैरेट 95 सेंट का उज्ज्वल किस्म का बेशकीमती हीरा मिल गया।


40 लाख रुपए से भी ज्यादा है कीमत
इस बारे में जानकारी देते हुए हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि माधव को मिला हीरा बेहद साफ और कीमती है, साथ ही उन्होंने बताया कि इस हीरे की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है। हीरा मिलने के बाद माधव मजदूर ने इसे नियम के अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया। पटेल ने आगे की प्रक्रिया बताते हुए कहा कि अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5% रॉयल्टी काटकर बाकी रकम माधव को दी जाएगी।

माधव को मिले इस हीरे से ना केवल एक साधारण आदिवासी मजदूर की जिंदगी बदल जाएगी, बल्कि इसके साथ ही उसने अपने हौसले और मेहनत से वहां काम कर रहे अपने जैसे लाखों मजदूरों के मन में भी इसी तरह की उम्मीदें जगा दी हैं। पन्ना की धरती से हर दिन ऐसे चुनिंदा भाग्यशाली लोगों की झोली में हीरे डालकर उनके सपने पूरे करती है।

Share:

  • एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को बनाया नया COO, यूपी के मुरादाबाद से है गहरा नाता

    Wed Jul 9 , 2025
    वाशिंगटन। एप्पल (Apple) ने भारतीय मूल के सबीह खान ( Indian-origin Sabih Khan) को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (New Chief Operating Officer.- COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स (Jeff Williams) की जगह लेंगे, जो इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान पिछले 30 साल से एप्पल में काम कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved