img-fluid

MP: परीक्षा से 24 मिनट पहले पेपर लीक, व्हाट्सएप ग्रुप पर हुआ वायरल

February 26, 2025

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में कक्षा- 5वीं और 8वीं की परीक्षा (5th and 8th exam) शुरू होने से 24 मिनट पहले ही पेपर लीक हो गया. बताया जा रहा है कि एक शिक्षक ने पेपर शुरू होने से पहले ही उसे वॉट्सएप ग्रुप (whatsapp group) डाल दिया, ऐसे में यह पेपर तेजी से वायरल हो गया. मामला सामने आने के बाद स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. लेकिन मामला सामने आने के बाद एक बार फिर स्कूल शिक्षा विभाग की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जल्द ही प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली हैं, ऐसे में पेपर लीक का मामला सीरियस माना जा रहा है.

दरअसल, बताया जा रहा है कि 25 फरवरी को शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल ने 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा 2024-25 का प्रश्नपत्र एग्जाम शुरू होने से 24 मिनट पहले ही वायरल कर दिया, जिससे परीक्षा की गोपनीयता भंग हो गई. जब स्कूल शिभा विभाग को इसकी जानकारी लगी तो तुरंत ही इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. क्योंकि मामला गंभीर था, जिसमें तत्काल कार्रवाई की गई. हालांकि पेपर शिक्षकों के ग्रुप में ही भेजा गया था, ऐसे में वह सार्वजनिक होता उससे पहले ही पेपर शुरू हो गया. जिससे पेपर की गोपनीयत तो बनी रही और वह पूरी तरह से भंग नहीं हो पाया.


स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि अब तक शिक्षक ने यह नहीं बताया है कि उसके पास पेपर आया कहा से हैं. ऐसे में एक टीम बनाई जा रही है जो इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी, अगर शिक्षक के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो फिर उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी, क्योंकि मामला गंभीर है और छात्रों के करियर से जुड़ा है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है. पिछले साल की परीक्षा में फर्जीवाड़े की कई खबरें सामने आई थी. ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग इस बार पूरी सावधानी बरत रहा है. लेकिन पेपर लीक के इस मामले के बाद फिर से गोपनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.

Share:

  • गिल का ICC रैंकिंग में ताज बरकरार, कोहली को हुआ फायदा, टॉप 5 में तीन भारतीय बल्लेबाज

    Wed Feb 26 , 2025
    नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की ताजा वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह टॉप 5 में लौट आए हैं. कोहली ने रविवार (23 फरवरी) को दुबई में आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 51वां वनडे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved