
भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जिस घर में एक बेटी को प्यार, इज्जत और सुरक्षा मिलनी चाहिए थी, वहीं उसके अपने माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसे सालों तक नरक जैसी जिंदगी दी। एक युवती ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 14 साल की उम्र से उसे जबरन देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया गया।
जानकारी के मुताबिक युवती मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक ग्रामीण इलाके की रहने वाली है। उसके मुताबिक, जब वह महज 14 साल की थी, तभी मां-बाप और उसके दोनों मामा ने मिलकर उसे देह व्यापार में झोंक दिया। घर पर रोज ग्राहक बुलाए जाते थे और पैसों के बदले उसे उनके हवाले कर दिया जाता था।
मना करने पर मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं। इस नरक से गुजरते हुए भी युवती ने हिम्मत नहीं हारी। कठिन हालातों के बीच उसने किसी तरह 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। फिर कॉलेज जाने के बहाने घर से निकली और सीधे भोपाल पहुंच गई। यहां महिला थाने में पहुंचकर उसने पूरी कहानी बयां की।
युवती ने माता-पिता और दोनों मामाओं पर बचपन से देह व्यापार कराने का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई की। महिला थाने में मामला दर्ज कर माता-पिता और दोनों मामाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज की गई है। पुलिस जांच शुरू कर चुकी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved