img-fluid

MP: बैतूल में पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, 3 डिब्बे पूरी तरह खाक

November 23, 2022

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul of Madhya Pradesh) रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन (passenger train) में आग लगने की घटना सामने आई है। आग इतनी भयानक थी कि ट्रेन के तीन डिब्बे (three boxes) पूरी तरह खाक हो गए। ट्रेन को लूप लाइन से प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था तभी घटना हुई। ट्रेन में घटना के वक्त कोई यात्री नहीं था। डिब्बे अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया।

घटना बुधवार दोपहर की है। हादसा उस समय हुआ, जब बैतूल से छिंदवाड़ा (Betul to Chhindwara) के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन क्रमांक 09589 छिंदवाड़ा के लिए रवाना होने वाली थी। जब लूप लाइन से ट्रेन को लाकर प्लेटफॉर्म पर खड़ा किया जा रहा था, उसी दौरान ट्रेन में आग लग गई। गनीमत रही कि इस दुर्घटना की वजह से जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर तत्काल फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीन डिब्बे खाक हो चुके थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।


बताया गया कि बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेन को जब लूप लाइन से प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर लाया जा रहा था उसी दौरान पहले एक डिब्बे में धुआं उठता दिखाई दिया। लोग जब तक कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में 3 डिब्बे आग की लपटों में घिर गए। आनन-फानन पहले इंजन के साथ तीन डिब्बों को हटाया गया, इसके बाद अन्य डिब्बों को भी अलग किया गया। पैसेंजर ट्रेन बैतूल से शाम चार बजे छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है। इसी वजह से उसमें कोई यात्री सवार नहीं था।

Share:

  • रूस ने यूक्रेन पर फिर किया मिसाइल अटैक, 3 लोगों की मौत

    Wed Nov 23 , 2022
    कीव: रूस (Russia) ने फिर एक बार यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला किया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 घायल बताए जा रहे हैं. रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच पिछले 9 महीनों से जंग जारी है लेकिन रूस के हमलों में अभी तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved