img-fluid

MP: रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी, लोकायुक्त टीम ने दबोचा

June 27, 2025

भिंड। भिंड जिले (Bhind district) के गोहद थाना क्षेत्र (Gohad Police Station Area) में शुक्रवार को एक पटवारी को साढ़े तीन हजार रुपये की रिश्वत देते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त ने पकड़ लिया। पकड़े गए पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पूरन सिंह गुर्जर ने गोहद अनुविभाग के ऐनो गांव के मौजा में पंद्रह बीघा जमीन का नामांतरण किए जाने को लेकर पटवारी शिवचरण सिंह नरवरिया से मुलाकात की।

पटवारी ने जमीन का नामांतरण किए जाने को लेकर आठ हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की। इस पर काश्तकार से साढ़े चार हजार रुपये दिए और नामांतरण कराए जाने का सौदा तय हुआ। इस पर पटवारी रिश्वत की पूरी रकम लेने के बाद ही नामांतरण किए जाने की बात कहने लगा। इस पर पूरन सिंह गुर्जर ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की।


लोकायुक्त पुलिस ने पहले पटवारी की रिश्वत की मांग करने की बातचीत की टैप रिकॉर्डिंग कराई। इसके बाद रिश्वत की शेष साढ़े तीन हजार रुपये की रकम किए जाने से पहले रुपयों में कलर लगाया। जैसे ही पटवारी से पूरन सिंह गुर्जर मुलाकात करने गया। काश्तकार द्वारा पटवारी से बातचीत कर रिश्वत की 35 सौ रुपये दिए। इसी समय पूरन सिंह ने लोकायुक्त पुलिस को इशारा कर दिया। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पकड़ लिया। इसके बाद गोहद थाने ले जाकर पटवारी के हाथ धुलवाए और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Share:

  • एससीओ समिट में दस्तावेज पर राजनाथ सिंह का साइन नहीं करना सही फैसला है - विदेश मंत्री एस. जयशंकर

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्ली । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने कहा कि राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का एससीओ समिट में (In SCO Summit) दस्तावेज पर साइन नहीं करना (Not Signing the Document) सही फैसला है (Is the Right Decision) । आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved