img-fluid

MP: सड़क हादसे में पटवारी की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

January 07, 2025

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district) के बटका खापा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पटवारी की मौत हो गई। सबसे शर्मनाक बात यह रही कि रात भर पटवारी का शव सड़क पर पड़ा रहा। लेकिन किसी ने भी इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी। मंगलवार सुबह लगभग सात बजे कुछ राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी, जब पुलिस ने जाकर शव को घटना स्थल से उठाया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

टीआई चरनलाल ऊइके के मुताबिक, बटका खापा तहसील में पदस्थ पटवारी पुष्पेंद्र पिता कैलाश अवस्थी उम्र 38 साल नरसिंहपुर के रहने वाले थे। उनकी वर्तमान में बटका खापा में ड्यूटी थी।पुलिस ने बताया कि रात को तकरीबन 11 बजे वह बटका खापा से हर्रई जाने के लिए निकले थे।इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।


पुलिस के मुताबिक, पटवारी का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा। जबकि इस रोड से कई लोग गुजरे होंगे। लेकिन किसी ने भी इसकी जानकारी नहीं दी। सुबह कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू करते हुए उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि पटवारी हर्रई में किराए के मकान में रहते थे। उनका परिवार नरसिंहपुर में रहता था। फिलहाल, परिवार अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिसके कारण पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला कायम कर लिया है।

Share:

  • MP सरकार 12 जनवरी से शुरू करेगी युवा शक्ति मिशन, युवाओं के लिए बड़ा कदम

    Tue Jan 7 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश की सरकार (Government of Madhya Pradesh) स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा शक्ति मिशन (Youth Power Mission) लॉच करने जा रही है. युवाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराना मिशन का मुख्य उद्देश्य है. मिशन का 12 जनवरी को शुभारंभ किया जाएगा. तीन विभागों की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved