img-fluid

MP का करोड़पति पटवारी, छापे में 7.5 लाख के गहने और 82 लाख का मकान मिला

May 21, 2022

रीवा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में एक पटवारी (Patwari) के घर पर आर्थिक अपराध ब्यूरो (EOW) के छापे में अकूत काली दौलत मिली है. शुक्रवार को ईओडब्ल्यू ने देवसर तहसील के पटवारी श्यामलाल दुबे के आवास पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में दबिश दी. छापे (raid) में मिले कैश, दस्तावेज और अन्य संपत्तियों की कीमत 4 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है.

EOW की रेड में पता चला कि पटवारी का बैढन बाजार में 5 हजार स्क्वायर फीट में दो मंजिला आलीशान मकान बना है. इसमें सोलर पैनल के साथ तीन एसी हैं. इसकी अनुमानित कीमत 82 लाख रुपये आंकी गई है. विंध्य नगर मार्ग में श्यामलाल ने दो मंजिला बिल्डिंग बनाकर यहां बाइक का शोरूम बना रखा है, इसकी कीमत 55 लाख रुपये है.


सर्च अभियान में डेढ़ लाख रुपये कैश और 7.5 लाख रुपये कीमत के आभूषण मिले हैं. घर के कंपाउंड से 2 बाइक और एक इंडिगो कार मिली है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये आंकी गई है. इसके अलावा रजिस्ट्री के 6 दस्तावेज, 21 बीमा पॉलिसी, 12 बैंक अकाउंट और 11 एफडीआर मिले हैं.

इसके अलावा पटवारी ने अन्य जगहों पर निवेश कर रखा है. इसमें पोस्ट ऑफिस में जमा राशि, एनएससी बॉन्ड्स, किसान विकास पत्र समेत कई स्कीम्स हैं. हैरानी की बात है कि पटवारी की अब तक की आय 60-70 लाख रुपये की है, जबकि छापे में अब तक 4 करोड़ से 25 लाख की संपत्ति का खुलासा हुआ है. अभी जांच जारी है और ईओडब्ल्यू को और भी संपत्ति मिलने का अनुमान है.

Share:

  • भारतीय परिवारों के लिए मुसीबत बन रही महंगाई, चार राज्‍यों के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

    Sat May 21 , 2022
    नई दिल्ली। आईएएनएस-सीवोटर सर्वे (IANS- CVoter Survey) के अनुसार, भारतीय परिवार बढ़ते खर्चों से परेशान नजर आ रहे हैं, भले ही आय या तो कम हो गई है या पिछले एक साल से स्थिर बनी हुई है। यह 4 राज्यों – असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल – और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आईएएनएस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved