
गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले (Guna district) में अतिक्रमण (Encroachment.) हटाने पहुंची प्रशासन की टीम पर कुछ लोगों ने हमला (Administration team attack) बोल दिया। हमले में जामनेर थाना प्रभारी सुरेश कुशवाह (Jamner police station in-charge Suresh Kushwaha.) घायल हो गए। घायल हालत में थाना प्रभारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमले को लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मधुसूदनगढ़ भोपाल रोड पर प्रतावित बस स्टैंड की जमीन पर लेखराज कुशवाह ने वर्षों से अतिक्रमण कर के रखा था। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रतावित बस स्टैंड की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने पहुंचे। अतिक्रमण के दौरान आरोपी लेखराज कुशवाह अपने घर से त्रिशूल लेकर आया और अधिकारियों को धमकी देने लगा।
मौके पर जब थाना प्रभारी उसको समझाने पहुंचे तब उसने हमला कर दिया। मौके पर मौजूद प्रशासनिक टीम पर भी आरोपी की ओर से त्रिशूल से हमला किया गया। इसमें जामनेर थाना प्रभारी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान बुजुर्ग त्रिशूल लेकर आया और तेजी से घुमाने लगा। इस पर पुलिस बल ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह त्रिशूल लेकर हमला करने दौड़ा।
इसी दौरान जामनेर टीआई सुरेश कुशवाह के हाथ में त्रिशूल लग गया। इससे उनकी उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया। उनको इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि जमीन बस स्टैंड के लिए आवंटित की गई थी। लेकिन कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर लिया। 2021 में भी यहां से कब्जा हटाया था।
अधिकारियों का कहना है कि कुछ समय बाद दो परिवारों ने फिर से यहां कब्जा कर लिया। दोनों परिवारों ने मिलकर इस सरकारी जमीन पर अमरूद का बगीचा लगा लिया। आरोपियों को अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन आरोपियों की ओर से कब्जा नहीं हटाया गया। प्रशासन की टीम शनिवार को मौके पर पहुंची और पर पहुंचकर कब्जा हटाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved