img-fluid

MP: कड़ाके की ठंड का दौर जारी, कई जिलों में चली शीतलहर, फिलहाल बारिश के आसार नहीं

January 19, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh) में कड़ाके की ठंड (Frostbite) पड़ने का दौर जारी है, शनिवार सुबह नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में काफी गिरावट (Substantial drop) देखी गई। इस दौरान रतलाम, नीमच और सीहोर में शीतल दिन तो वहीं रायसेन और शाजापुर में तीव्र शीतल दिन रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दौरान सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। अगले कुछ दिनों में प्रदेश में बारिश होने की संभावना (Rain Chance) नहीं है।


शनिवार सुबह भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी और उत्तरी छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जबकि नीमच, आगर, मंदसौर, उत्तरी रतलाम, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, दक्षिणी छतरपुर, पन्ना, उत्तरी सतना और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता ग्वालियर हवाई अड्डे पर शून्य मीटर रही, शिवपुरी में 50 मीटर से कम, खजुराहो हवाई अड्डे पर 100 मीटर और नौगांव, टीकमगढ़ और मंडला में 500-1000 मीटर दर्ज की गई।

प्रदेश में सबसे कम तापमान वाले पांच शहर
कल्याणपुर (शहडोल)- 4.6 डिग्री
पिपरसमा (शिवपुरी)- 5.6 डिग्री
नौगांव (छतरपुर)- 6.1 डिग्री
पचमढ़ी (नर्मदापुरम)- 6.2 डिग्री
राजगढ़- 6.4 डिग्री

प्रदेश में इन जगहों पर 12 डिग्री से कम रहा तापमान
कल्याणपुर (शहडोल)- 4.6, पिपपरसमा (शिवपुरी)- 5.6, नौगाँव (छतरपुर)- 6.1, पचमढ़ी (नर्मदापुरम)- 6.2, राजगढ़-6.4, उमरिया- 6.4, देवरा (सिंगरौली)- 6.6, रीवा – 7, गिरवर (शाजापुर) – 7.2, खजुराहो (छतरपुर) – 7.2, मंडला – 7.4, जबलपुर – 7.8, सतना – 8.2, गुना – 8.2, ग्वालियर – 8.3, सीधी – 8.4, शिवपुरी – 8.5, पृथ्वीपुर (निवाड़ी)- 8.5, अमरकंटक (अनूपपुर)- 8.7, मरुखेड़ा (नीमच)- 8.9, सागर- 9, दमोह- 9, रतलाम- 9.2, रायसेन- 9.3, सीहोर- 9.6, मलाजखंड (बालाघाट)- 9.8, टीकमगढ़- 10.1, धार- 10.2, नरिसंहपुर- 10.4, भोपाल- 10.5, छिंदवाड़ा- 11 डिग्री सेल्सियस

अगले तीन दिन के लिए इस स्थानों पर घने कोहरे का येलो अलर्ट
19 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, रायसेन, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, इंदौर, धार, रतलाम, नीमच, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, मउगंज, मैहर, सीधी और सिंगरौली के लिए घने से अति घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है।

20 जनवरी के लिए विभाग ने श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर के लिए मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में घने से अति घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है।

सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां
एक ट्रफ गुजरात से उत्तरी राजस्थान तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर पूर्वी हवाओं के बीच स्थित है। उत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 241 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएं बह रही हैं।

Share:

  • Delhi Election: 1522 नामांकन पत्रों में से 477 खारिज, कल जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

    Sun Jan 19 , 2025
    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के लिए 17 जनवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया (Nomination Process) के दौरान इस बार कुल 981 उम्मीदवारों (981 Candidates) ने 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के दौरान कुल 477 नामांकन को दस्तावेजों की कमी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved