
धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) के उमरबन थाना क्षेत्र में श्रमिकों (workers) को ले जा रहा पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उकाला के समीप मोहनपुरा पुलिया पर हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात यह पिकअप वाहन खेतों में सोयाबीन की कटाई कर लौट रहे मजदूरों को लेकर उनके गांव जा रहा था।
बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 40 से अधिक मजदूर सवार थे। अचानक मोहनपुरा पुलिया के पास पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार मजदूर चीख-पुकार करने लगे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को वाहन से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस और निजी साधनों की मदद से उमरबन अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल हुए 18 से अधिक मजदूरों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को धार जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर बाज बहादुर सिंह ने पुष्टि की कि कई मजदूरों की स्थिति गंभीर है और अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। मृतकों में जामला निवासी गोविंद पिता नराण उम्र 38 वर्ष शामिल हैं, जिनकी उमरबन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं दूसरे मृतक की पहचान भी जामला गांव निवासी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन भी सक्रिय हो गया और देर रात तक घायलों को इलाज मुहैया कराया जाता रहा। वहीं गांव में हादसे की खबर फैलते ही मातम का माहौल छा गया है। यह हादसा एक बार फिर से ओवरलोड वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर रहा है। प्रशासन अब मामले की गहन जांच में जुटा हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved