
सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना मेडिकल कॉलेज (Satna Medical College) से कैंसर यूनिट (Cancer Unit) हटाए जाने के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के चलते शहर में कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा (Congress MLA Siddharth Kushwaha) के लापता होने के पोस्टर (Posters of missing) लगाए गए हैं। कल देर शाम से शहर के विभिन्न इलाकों में विधायक के लापता होने के पोस्टर चिपके हुए हैं।
मेडिकल कॉलेज का बजट घटाया गया
दरअसल, सतना मेडिकल कॉलेज के 550 करोड़ रुपये के बजट को घटाकर 383 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिसके कारण कैंसर यूनिट सहित कई महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रोजेक्ट से हटा दी गईं। कैंसर यूनिट को हटाए जाने से जिले के लोगों में भारी आक्रोश है, जिसके चलते अज्ञात व्यक्तियों ने शहर के सर्किट हाउस, स्टेशन रोड समेत कई प्रमुख इलाकों में विधायक के लापता होने के पोस्टर लगाए हैं। इससे विधायक की जमकर किरकिरी हो रही है।
पोस्टर में क्या लिखा है?
पोस्टर में लिखा गया है: “तलाश गुमशुदा, विधायक सतना की तलाश, सतना से छिन रहा कैंसर यूनिट, विधायक जी गुम, सतना का शुभचिंतक।” यह पोस्टर शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इसके साथ ही, कैंसर यूनिट के मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट से हटाए जाने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने अपने ही पार्टी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।
मंत्री ने बैठक की, सीएम को पत्र भेजने की बात कही
सतना जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के साथ सरकार ने 550 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। लेकिन जनवरी में हुई प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने बजट में लगभग 60-70 करोड़ रुपये की कटौती कर दी, जिसके कारण कैंसर यूनिट ब्लॉक, साइनेज, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फर्नीचर और प्राइवेट वार्ड जैसी महत्वपूर्ण सुविधाओं में भी कटौती की गई। मंत्री ने इस मामले को लेकर बैठक की और मुख्यमंत्री को पत्राचार करने की बात कही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved