
नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले (Neemuch district) के खिमला में ग्रीनको पावर जनरेशन प्रोजेक्ट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लांट से जुड़ी एक बस ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने टक्कर मारने वाली बस में आग लगा दी।
इसके बाद भीड़ आक्रोशित होकर खिमला स्थित पावर प्लांट में घुस गई और जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार मृगेंद्र सिसौदिया और रामपुरा थाना प्रभारी विजय सगारिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात काबू में करने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे खिमला प्लांट के पास यह घटना हुई। बाइक पर सवार मजदूर लच्छू राम पिता रामेश्वर रावत (28) निवासी अमरपुरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोविंद पिता परसराम रावत (27) निवासी अमरपुरा और अनिल मीणा (18) निवासी मगड़दा थाना रामपुरा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और नीमच–झालावाड़ मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जाम में कई वाहन फंस गए। पुलिस ने मोर्चा संभालकर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया।
रामपुरा क्षेत्र में ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें गांधीसागर जलाशय से 2000 मेगावाट बिजली उत्पादन की योजना है। हजारों मजदूर यहां काम कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से लगातार सड़क हादसे और प्लांट में मजदूरों की मौत की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन्हीं घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा और उन्होंने पावर प्लांट में घुसकर तोड़फोड़ कर दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved