
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district of Madhya Pradesh) में स्थित एक मंदिर में दर्शन के लिए गई नाबालिग बच्ची के साथ पुजारी ने छेड़छाड़ की है। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली के प्रभारी आनंद राज ने बताया कि गुरुवार सुबह एक नाबालिक अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची। जहां पर उसने टीकमगढ़ शहर के डोंगा रोड पर स्थित एक मंदिर के पुजारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया।
उन्होंने बताया कि नाबालिग ने बताया कि गुरुवार सुबह वह मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने के लिए पहुंची थी। तभी पुजारी ने मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता के आवेदन पर पुजारी के खिलाफ पॉस्को एक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना उस समय घटित हुई, जब मंदिर में पुजारी अकेला था और उसने मौका देखकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की। पुजारी के खिलाफ पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम मंदिर जाकर पुजारी गोपालदास को गिरफ्तार कर ली है, जिनकी उम्र 50 वर्ष बताई गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved