img-fluid

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने PM मोदी से की मुलाकात, BJP में जाने की चर्चा पर साफ किया रुख

August 05, 2025

नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने सोमवार (4 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ”कल मैंने संसद में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मैं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न पहलुओं पर उनके बहुमूल्य समय और विचारों के लिए उनका धन्यवाद करती हूं.”

पीएम मोदी से प्रियंका चतुर्वेदी की मुलाकात के बाद कई यूजर्स ने दावा किया कि वो बीजेपी में शामिल होंगी. इस दौरान यूजर्स ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में प्रियंका चतुर्वेदी के शामिल होने का भी जिक्र किया. हालांकि प्रियंका चतुर्वेदी ने इसको लेकर कोई टिप्पणी तो नहीं की, लेकिन उन्होंने अमित शांडिल्य के एक्स पोस्ट को री-पोस्ट किया है. अमित शांडिल्य ने कहा, ”सिर्फ एक सह-सांसद के रूप में उनसे मिलना ही कुछ लोगों को चुभ गया है. यही लोग दूसरों को “असहिष्णु” कहते हैं.”


प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना (यूबीटी) की तेजतर्रार मानी जाने वालीं प्रवक्ता हैं. वो कांग्रेस में भी रह चुकी हैं. साल 2010 में वो कांग्रेस में शामिल हुईं और साल 2012 में उन्हें उत्तर-पश्चिम मुंबई से भारतीय युवा कांग्रेस का महासचिव बनाया गया. फिर उन्होंने साल 2019 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गए. शिवसेना में शामिल होते समय उन्होंने कहा कि वे उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में एक साधारण शिवसैनिक के रूप में काम करना चाहती हैं. प्रियंका चतुर्वेदी अप्रैल 2020 में राज्यसभा की सांसद बनी थीं, उनका कार्यकाल अगले साल खत्म हो जाएगा.

Share:

  • भोपाल लव-ड्रग्स केस, विदेश तक फैला मछली का जाल, थाईलैंड की महिला गिरफ्तार

    Tue Aug 5 , 2025
    भोपाल। भोपाल ड्रग्स मामले (bhopal drugs case) के तार अब देश के साथ-साथ विदेशों से जुड़ते जा रहे हैं। ये मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) का हो गया है। एमडी ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल में बंद भोपाल के मछली कारोबारी के भतीजे यासीन मछली के गिरोह के तार विदेशों तक फैले हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved