
छिंदवाड़ा। शहर के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के सुकलुढ़ाना शिव मंदिर के पास जनता नगर में किराए के एक मकान (a rented house) में देह व्यापार (Prostitution) चल रहा था. पुलिस की विशेष टीम (special police team) ने 27 जुलाई की देर रात घेराबंदी कर मकान में दबिश दी. जहां पांच पुरुष और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. सभी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
पुलिस को सुकलुढ़ाना क्षेत्र के कुछ रहवासियों ने सूचना दी थी कि एक मकान किराए पर दिया है, जिसमें अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं. दबिश देने के लिए पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. रात करीब 11 से 12 बजे के बीच घेराबंदी कर टीम के सदस्य मकान में घुसे तो यहां महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले. सभी को हिरासत में लेकर महिला थाना लाया गया.
सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. महिला थाना से सभी आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, यहां से सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved