img-fluid

भोपाल में 72 केन्द्रों पर होगी MP PSC की प्रारंभिक परीक्षा

July 25, 2021

कोरोना संक्रमितों के लिए बनाए गए 3 केन्द्र

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MP PSC) द्वारा रविवार यानी 25 जुलाई को आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 (preliminary exam 2020) राजधानी भोपाल में 72 केन्द्रों पर दो सत्र में प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक एवं दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। यहां कोरोना संक्रमितों के लिए 3 विशेष केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।


राजस्व उपायुक्त संजू कुमारी ने शनिवार को बताया कि भोपाल केन्द्र पर शामिल होने वाले अभ्यार्थियों से कहा गया है कि अगर कोई कोविड-19 पॉजिटिव संक्रमित है, तो तत्काल समन्वयक नियंत्रण कक्ष के दूरभाष कमांक 07552540772 पर सूचित करें जिससे परीक्षा की समस्त विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सके। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार तीन शासकीय शिक्षण संस्था क्रमश: शासकीय कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल जहांगीराबाद, शासकीय बालक हायर सेकण्डरी स्कूल बस स्टेण्ड दशहरा मैदान के पास बैरागढ़ एवं शासकीय नवीन कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल सेकण्ड बस स्टाप तुलसी नगर भोपाल में कोविड संकमित अभ्यर्थी के लिए परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा समस्त परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें कोविड संक्रमण के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें। सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव की समस्त गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क, फेसशील्ड, पारदर्शी 50 मिली बाटल सेनेटाइजर के साथ परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित हो सकेंगें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • तालिबानी संग जंग के बीच अफगानिस्तान से लगी बार्डर पर पाकिस्‍तान ने तैनात की सेना

    Sun Jul 25 , 2021
    इस्‍लामाबाद। अफगानिस्‍तान (Afghanistan) को लेकर पाकिस्‍तान(Pakistan) की मंशा बेनकाब हो गई है। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान आतंकियों (Taliban terrorists) के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने पड़ोसी देश अफगानिस्‍तान (Afghanistan) से लगी सीमा की अग्रिम चौकियों पर सेना के जवानों की तैनाती की है। पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने आतंरिक मामलों के मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved