img-fluid

MP : ग्वालियर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई बनी ‘अखाड़ा’, शिकायतकर्ता और SDM के बीच हुई झड़प…

July 30, 2025

ग्वालियर। ग्वालियर जिला कलेक्टर कार्यालय (Gwalior District Collector Office) में जनसुनवाई के दौरान कथित अवैध अतिक्रमण (Illegal encroachment) पर बुलडोजर ऐक्शन (Bulldozer action) की मांग एक फरियादी पर भारी पड़ गई। जनसुनवाई दौरान शिकायतकर्ता और मौके पर मौजूद एसडीएम के बीच कथित तौर पर कहासुनी हो गई। यह बाद में झड़प, धक्का-मुक्की में तब्दील हो गई। फरियादी का कहना है कि उसकी बांह बुरी तरह मरोड़ दी गई। ऐसा लगा कि उसकी बांह ही टूट जाएगी। फरियादी के साथ कुश्ती जैसा सलूक की घटना और जनसुनवाई में अखाड़े जैसे सीन का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मिथुन ने पहली बार 14 मार्च 2023 को अवैध कॉलोनी की शिकायत दर्ज कराई थी और तब से हर जनसुनवाई में आवेदन दे रहा था, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। कार्रवाई न होने से नाराज होकर उसने जनसुनवाई में आवाज उठाई, जिससे मामला तूल पकड़ गया।

घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई जिससे जनसुनवाई कुछ देर के लिए बाधित हो गई। इसके बाद मौके पर यूनिवर्सिटी थाना पुलिस पहुंची और शिकायतकर्ता मिथुन को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सीएसपी हिना खान ने कहा कि युवक को थाने बैठाकर रखा गया है। शिकायत मिलने के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

बताया जाता है कि उपनगर मुरार करगवां निवासी मिथुन परिहार का कहना है कि उन्होंने पहली बार 14 मार्च 2023 को जनसुनवाई में बड़ागांव के आगे करगवां में भू-माफिया द्वारा अवैध कॉलोनी के निर्माण की शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस भूमि पर कॉलोनी बनाई जा रही है, उसमें सरकारी जमीन भी है। इस अवैध निर्माण से आसपास के लोग परेशान हैं।

फरियादी का कहना है कि उसको अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है। इसके बाद से वह लगातार जनसुनवाई में इस मामले का उठा रहा है। हर बार उसे कार्रवाई का भरोसा मिलता है। शिकायतकर्ता मिथुन परिहार का कहना है कि वह 3 साल से अवैध कॉलोनी के निर्माण की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

शिकायतकर्ता मिथुन परिहार ने कहा कि जब भी मैं जनसुनवाई में पहुंचता हूं। यही कहा जाता है कि जांच करने के बाद कार्रवाई करेंगे, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। आज जब मैंने कहा कि मुझे आश्वासन नहीं एक्शन चाहिए तो मेरे साथ मारपीट की गई है। वहीं कलेक्टर रुचिका सिंह ने इस प्रकरण पर कहा कि शिकायती आवेदन की जांच कराई जा रही है।

Share:

  • यूक्रेन ने युद्ध में अपनायी हजारों साल पुरानी तकनीक, मछली पकड़ने वाले जाल से रोक रहे रूसी ड्रोन

    Wed Jul 30 , 2025
    कीव । यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia War) के बीच जारी भीषण युद्ध में अब तकनीक और तरकीब की जंग भी देखने को मिल रही है। रूस के युद्ध में ड्रोन्स (Drones) के इस्तेमाल से यूक्रेन के लिए जब जमीन पर जंग मुश्किल होती जा रही है। यूक्रेन पहले ही हथियारों और सैनिकों (weapons and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved