img-fluid

MP: ग्वालियर में मोबाइल वैन में लिंग परीक्षण करने वाला झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

May 04, 2025

ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक बहुत ही ज्यादा शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर (Fake doctor) के खिलाफ जोरदार ऐक्शन लिया है। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर कार के अंदर गर्भवती महिलाओं का भ्रूण परीक्षण (Fetal testing Pregnant women) करता था। बेटी होने की स्थिति पर आरोपी गर्भपात भी कर देता था। छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में बेटियों को कोख में कत्ल करने के मामले रुकने का नाम नही ले रहे है।


एक महीने पहले ग्वालियर के स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम लिंग परीक्षण ओर गर्भपात का भंडाफोड़ किया था। जिसके बाद अब एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया आया है। पुलिस की छापेमारी में मोबाइल वैन में लिंग परीक्षण करने के मामला सामने आया है। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर पंकज तिवारी लिंग परीक्षण करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने चंबल समेत कई प्रदेशों में बेटियों को उनकी मां की कोख में लिंग परीक्षण कर गर्भपात किया।

‘विदित हो कि झोलाछाप डॉक्टर पंकज तिवारी पर ग्वालियर में साल 2016 और 2019 में लिंग परीक्षण मामले में केस दर्ज हो चुका है। इसी के बीच चंबल से लिंग परीक्षण की कई मामले भी सामने आ चुके थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन की गिरफ्त से बचकर फरार चल रहा थे। पंकज को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन-पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया।

सरकारी गर्भवती महिला ने निभाई अहम भूमिका
पंकज को पकड़ने के लिए सरकारी महिला कर्मचारी ने अहम भूमिका निभाई। गर्भवती महिलाएक गर्भवती सरकारी महिला कर्मचारी को तैयार किया गया। ज्वाइंट टीम ने पंकज को कार के अंदर लिंग परीक्षण करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने 2 पोर्टेबल लिंग परीक्षण मशीन भी जब्त की है।

मध्य प्रदेश के अलवा यूपी सहित अन्य राज्यों में फैला नेटवर्क
पुलिस की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी झोलाछाप डॉक्टर पंकज मध्य प्रदेश के कई शहरों के अलावा अन्य राज्यों में अवैध तरीके से भ्रूण की जांच करता था। आरोपी पंकज का नेटवर्क मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, यूपी, हरियाणा और दिल्ली तक फैला हुआ है।

पुलिस-प्रशासन की ज्वाइंट टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
ग्वालियर पुलिस और प्रशासन की ज्वाइंट टीम ने आरोपी झोलाछाप डॉक्टर पंकज तिवारी को रंगे हाथ पकड़ा है। पंकज को ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान और मुरैना कलेक्टर के एक ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है। पंकज अपनी कार में साढ़े तीन महीने की गर्भवती महिला का लिंग परीक्षण हाइवे पर कर रहा था।

Share:

  • वैदिक मंत्रोच्चार के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

    Sun May 4 , 2025
    नई दिल्ली. उत्तराखंड (Uttarakhand) के प्रमुख चारधामों (Chardhams) में से एक बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट (Closet) आज विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. जैसे ही कपाट खुले तो मंदिर परिसर ‘जय बद्री विशाल’ के जयकारों से गूंज उठा और सेना के बैंड की मधुर धुनों ने इस पावन अवसर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved