img-fluid

MP: रेलवे ने घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब सभी जगह 10 रुपये में मिलेगा

November 26, 2021

भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल (West Central Railway Bhopal Division) के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform tickets at stations) अब 10 रुपये में मिलेगा। रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट टिकटों के दाम घटा दिए हैं और नई दरें शुक्रवार, 26 नवम्बर से लागू हो रही है। इस संबंध में गुरुवार को मंडल द्वारा मीडिया को सूचना दी गई है।


दरअसल, कोरोना काल में रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से प्लेटफॉर्म टिकट में इजाफा कर दिया था। पहले यह यह दर 50 रुपये की गई थी, जिसे कुछ समय पहले ही घटाकर 20 रुपये किया गया था। भोपाल के दोनों स्टेशनों पर भी 20 रुपये में प्लेटफॉर्म टिकट मिलता था, लेकिन अब भोपाल और रानी कमलापति समेत मंडल के सभी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट के दाम कम कर दिए हैं। अब प्लेटफार्म के लिए सिर्फ 10 रुपए देने होंगे। यह दरें शुक्रवार से लागू हो जाएंगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भोपालः जिला प्रशासन ने 15 करोड़ की सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण से मुक्त

    Fri Nov 26 , 2021
    भोपाल। भोपाल में जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधीनगर क्षेत्र में एयरपोर्ट अथॉरिटी की 8 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर कब्जा सौंपा है। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करते हुए कई सालों से कब्जा की गई जमीन को एसडीएम बैरागढ़ और अतिरिक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved