img-fluid

एमपी : खरगोन में बारिश का कहर, झिरन्या-बमनाला मार्ग पर बना पुल बहा, बाढ़ का अलर्ट

September 12, 2024

खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) में लगातार हो रही भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर होती जा रही है. जिले के झिरन्या-बमनाला मार्ग (Jhirnya-Bamnala road) पर बना अस्थायी पुल (bridge) बह गया, जिससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को यातायात में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अपरवेदा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है. यहां 316.60 मीटर तक पहुंचने के बाद डेढ़ मीटर तक बांध का खोलना पड़ा. फिलहाल, बांध से 200 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ (flood alert) का खतरा बढ़ गया है.


नदियों का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी
लगातार बारिश के कारण सतवाड़ा की कोयड़ा नदी भी उफान पर है, जिससे आसपास के निचले इलाकों में पानी भर गया है. भीकनगांव में सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. प्रशासन ने निचले स्तर के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

खरगोन में भारी बारिश का असर
खरगोन में बीते 9 घंटे में 18 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिससे कई कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. इस बारिश ने शहर की सामान्य दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी की गई है. लेकिन, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Share:

  • PM ग्राम सड़क योजना के तहत नयी संपर्क सड़कों का होगा निर्माण, सरकार की मंजूरी

    Thu Sep 12 , 2024
    नई दिल्‍ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल(Union Cabinet) ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के चौथे चरण(Fourth stage) के कार्यान्वयन(Implementation) के लिए ग्रामीण विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 25,000 बस्तियों को नयी ‘कनेक्टिविटी’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved