
नई दिल्ली। हिंदुओं के खिलाफ कथित तौर पर नफरती बातें कहने पर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भाजपा ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से उनकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
तमिलनाडु भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीटीआर निर्मल कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। कुमार ने बताया कि सांसद राजा के खिलाफ पार्टी ने स्पीकर बिरला को हलफनामे के साथ शिकायत की है। लोकसभा के कामकाज के संचालन नियम 233ए (4) के तहत की गई शिकायत में राजा के बयान को अनैतिक बताते हुए हिंदुओं के खिलाफ घृणा फैलाने वाला बताया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved