
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ऊर्जा विभाग (Energy Department) के 948 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभाग में सभी विद्युत कम्पनियों और विद्युत निरीक्षकालय में रिक्त कनिष्ठ यंत्रियों एवं उप यंत्रियों के पदों की पूर्ति हेतु प्रोफेशन एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) के माध्यम भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने का अनुमोदन कर दिया है।
जनसम्पर्क अधिकारी राज्य पाण्डेय ने गुरुवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अनुमोदन से तीनों वितरण कम्पनियो में रिक्त 547 पदों सहित विभाग के कुल 948 रिक्त पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी, जिससे विद्युत कम्पनियों में कनिष्ठ यंत्रियों की वर्तमान में कमी की पूर्ति संभव होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved