img-fluid

MP: रिश्तेदारों ने किया कांग्रेस विधायक के पोते का अपहरण, पुलिस को 200 KM दूर मिला बच्चा

May 30, 2025

रायसेन: रायसेन जिले (Raisen district) की सिलवानी विधानसभा सीट (Silwani Assembly Seat) से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल (Congress MLA Devendra Patel) का लापता पोता 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया में मिला है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने रात 3 बजे आरोपियों को पकड़ा और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि रिश्तेदारों ने ही पैसों के लालच में बच्चे का अपहरण कर लिया था, आरोपी उसे घर के आंगन से उठाकर ले गए थे. जिसके बाद से ही पुलिस की 10 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फिरौती की मांग भी की थी, जिससे पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और तुरंत एक्शन लिया गया.

रायसेन जिले के एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि पैसों के लालच में कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के चचेरे भाई के बच्चे का अपहरण उसके ही रिश्तेदारों ने कर लिया था, आरोपियों ने फिरौती की मांग भी की थी, ऐसे में जब पुलिस ने तेजी से छानबीन की थो पुलिस ने एक आरोपी को घर के पास से ही दबोचा था, सख्ती से पूछताछ में उसने पूरा मामला बता दिया, जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन का पता चल गया और पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर दो और आरोपियों को धरदबोचा.


पुलिस ने बताया कि आरोपी उसे लेकर छिंदवाड़ा जिले के तामिया तक पहुंच गए थे, जो बेगमगंज से करीब 200 किलोमीटर दूर है. आईजी, डीआईजी, एसपी पंकज कुमार पांडे के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के नेतृत्व में करीब 10 पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी. ऐसे में जब छिंदवाड़ा में बच्चा मिला तो तुरंत सभी टीमों को जानकारी दी गई. शुक्रवार की सुबह जब रायसेन पुलिस बच्चे सकुशल उसके गांव लेकर पहुंची तो परिवार के लोगों ने धूमधाम से बच्चे का स्वागत किया और पुलिस का धन्यवाद किया.

रायसेन पुलिस ने बताया कि बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था, जहां गुरुवार की सुबह 11 बजे अचानक से वह लापता हो गया था. सभी ने आसपास खोजा लेकिन जब बच्चा नहीं मिला तो तुरंत ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी, जबकि कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल भी बच्चे की तालाश में जुट गए थे. जहां पुलिस ने 21 घंटे में बच्चे को सकुशल खोज लिया.

Share:

  • भारतीय सेना का पराक्रम देख पाकिस्तान ने की युद्ध रोकने की गुजारिश...कानपुर में बोले PM मोदी

    Fri May 30 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur of Uttar Pradesh) दौरे पर पहुंचे. उन्होंने 47,600 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसमें रेलवे ब्रिज (Railway Bridge), अग्निशमन केंद्र और ट्रीटमेंट प्लांट जैसे परियोजना शामिल हैं. इन परियोजनाओं का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में आधुनिक कनेक्टिविटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved