img-fluid

MP: शिवपुरी में धार्मिक प्रसाद बना बीमारी की वजह, 175 लोगों की अचानक बिगड़ी तबीयत

September 02, 2025

शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले (Shivpuri District) में एक धार्मिक आयोजन (Religious Event) के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. कोलारस तहसील के ग्राम मोहराई के मंदिर परिसर में प्रसाद (हलवा) वितरण के बाद अचानक 175 से अधिक लोग उल्टी-दस्त (Vomiting and Diarrhea) की चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार, बीमारी का फैलाव इतनी तेजी से हुआ कि देखते ही देखते पूरा गांव प्रभावित हो गया. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बीमारों का इलाज शुरू किया.

प्रसाद खाने के करीब आधे घंटे बाद ही ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी. 175 लोगों का मौके पर इलाज किया गया, जबकि 2 गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस रेफर किया गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा या मरीजों को बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है.


घटना के बाद जांच में पाया गया कि प्रसाद में इस्तेमाल हुआ घी बीमारी की वजह हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह घी कोलारस के श्याम किराना स्टोर से 250 रुपए किलो की दर पर खरीदा गया था. इसी घी से हलवा बनाया गया था. प्रारंभिक आशंका है कि यह नकली घी था, जो कोलारस में ही तैयार होता है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा.

इस हादसे के बाद पूरे मोहराई गांव में अफरा-तफरी मच गई. अचानक बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ने से दहशत फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में आयोजित भंडारे के बाद सभी प्रसाद खाने पहुंचे थे और कुछ ही समय में लोगों को चक्कर, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Share:

  • भारत को आंख दिखा रहा श्रीलंका? राष्ट्रपति दिसानायके अचानक कच्चाथीवू द्वीप पहुंचे, जानें क्या है विवाद

    Tue Sep 2 , 2025
    डेस्क: श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके (Anura Kumar Dissanayake) ने विवादित कच्चाथीवू द्वीप (Kachchatheevu Island) पर पहुंचकर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. वे सोमवार (1 सितंबर) को कुछ प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के लिए जाफना गए थे, लेकिन फिर अचानक कच्छाथीवू द्वीप पहुंचने का प्लान बना लिया. भारत (India) और श्रीलंका के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved