img-fluid

मप्रः सुविख्यात तबला वादक पं. सुरेश तलवलकर “राष्ट्रीय कालिदास सम्मान” से विभूषित

December 29, 2021

भोपाल। संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह” (World Sangeet Samagam “Tansen Festival”) में पिछले वर्षों के राष्ट्रीय कालिदास सम्मान (National Kalidas Samman) भी प्रदान किए जा रहे हैं। मंगलवार को सायंकाल समारोह की पाँचवीं सभा में देश के सुविख्यात तबला वादक पद्मश्री पं. सुरेश तलवलकर (Renowned Tabla player Padmashree Pt. Suresh Talwalkar) पुणे को वर्ष 2018 के राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से अलंकृत किया गया।


तानसेन समारोह के तीसरे दिन मंगलवार की सायंकालीन सभा में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत भिसे ने पं सुरेश तलवलकर को कालिदास सम्मान से अलंकृत किया। उन्हें सम्मान स्वरूप दो लाख रुपये की आयकर मुक्त राशि शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये गए। इस अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी के सहायक निदेशक राहुल रस्तोगी और राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो सहित्य कुमार नहर भी उपस्थित थे।

ग्वालियर के हजीरा स्थित संगीत सम्राट तानसेन समाधि के समीप सिद्धेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर सांध्यबेला में आयोजित हुई संगीत सभा में कालिदास सम्मान प्रदान किया गया। तबला वादन के क्षेत्र में पं. सुरेश तलवलकर देश और दुनिया में एक जाना-माना नाम है। उन्होंने हिन्दुस्तानी और कर्नाटक शैली में परस्पर संबंध स्थापित किया। पं. तलवलकर जी पुणे स्थित गुरुकुल तालयोगी आश्रम में आज भी गुरु शिष्य परंपरा से तबला वादन का विधिवत पारंपरिक प्रशिक्षण दे रहे हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • तानसेन समारोहः सर्द मौसम ने ओढ़ी सुरों की गर्माहट

    Wed Dec 29 , 2021
    भोपाल। शास्त्रीय संगीत (classical music) के अमर गायक तानसेन (Tansen, immortal singer) की याद में आयोजित सालाना महोत्सव “तानसेन समारोह” (Annual Festival “Tansen Festival”) में राग-मनीषियों ने जब अपने गायन-वादन से सुरीली राग-रागनियाँ छेड़ीं तो ऐसा अहसास हुआ कि सर्द मौसम ने सुरों से बनी गर्माहट की चादर ओढ़ ली। मंगलवार को सुबह से ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved