img-fluid

MP : ग्वालियर में फिर धंसी सड़क, माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के सामने दिखने लगी गहरी ‘सुरंग’

September 13, 2025

ग्वालियर. अपनी बदहाल सड़कों के लिए मध्य प्रदेश (MP) का ग्वालियर (Gwalior) पूरे देश में लगातार सुर्खियों में है. इसी बीच शुक्रवार को एक बार फिर से शहर में सड़क धंसक गई. इस बार यह सड़क माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की प्रतिमा (statue) के सामने धंसकी (collapses)  है. सड़क में गड्ढा भी इतना गहरा हो गया कि सुरंग (‘tunnel’) जैसी दिखने लगी है.

दरअसल, इस साल जब से बारिश का मौसम शुरू हुआ है तब से ग्वालियर में अलग-अलग स्थान पर सड़क धंसकने का सिलसिला जारी है. इन सड़कों में कार से लेकर ट्रक और डंपर तक के पहिए समा जाते हैं.


खास बात यह है कि जब इन सड़कों की मरम्मत करने के लिए नगर निगम का ट्रैक्टर मुरम लेकर पहुंचता है तो, उसका पहिया भी इन्हीं सड़कों में धंस जाता है.

शहर के चेतकपुरी रोड के बार-बार धसकने की वजह से ग्वालियर शहर की बदहाल सड़कों की हकीकत पूरे देश ने देखी, लेकिन यह सिलसिला अभी थमा नहीं है. बीते दो महीने में शहर की ऐसी कोई सड़क बमुश्किल ही बची होगी जो धंसकी की न हो. शुक्रवार को भी सड़क धसकने का सिलसिला जारी रहा.

शहर के नदी गेट चौराहे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया प्रतिमा के सामने एक बार फिर से ग्वालियर की सड़क धंसक गई. सड़क धंसकने से सड़क के गड्ढे में बड़ी सुरंग दिखाई देने लगी. इसका नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा होने लगी.

बता दें कि सड़कों की बदहाली को लेकर ग्वालियर नगर निगम के प्रयास भी नाकाफी साबित हुए हैं. हालत यह है कि सड़कों के धंसकने का सिलसिला जारी है. खास बात यह है कि इन सड़कों को लेकर न तो शासन और न प्रशासन कुछ बोलने को तैयार है. शहरवासियों की यह मजबूरी ही है कि टैक्स चुकाने के बावजूद उन्हें अच्छी सड़कें नहीं मिल रही हैं.

Share:

  • Bigg Boss 19 से बाहर हुआ दूसरा कंटेस्टेंट, नतालिया के बाद डबल एविक्शन में कटा इसका पत्ता

    Sat Sep 13 , 2025
    मुंबई। ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) को लेकर कंटेस्टेंट के बीच काफी बज बना हुआ है। सलमान खान के शो लेकर हर पल नई अपडेट आ रही है। शो को शुरू हुए तीन हफ्ते बीत गए हैं। ऐसे में इस बार वीकेंड का वार बेहद खतरनाक होने वाला है। इस वीक एक नहीं बल्कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved