
रतलाम। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) उज्जैन (Ujjain) की टीम ने जावरा बस स्टैंड से हरियाखेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र पाटीदार (Sarpanch Jitendra Patidar) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सरपंच ने लाल मिट्टी की खुदाई के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें पहली किश्त लेते समय कार्रवाई की गई।
EOW के डीएसपी अजय केथवास ने बताया कि फरियादी पिंटू मुनिया, निवासी मोहन नगर कॉलोनी, रतलाम, जो हर्ष इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने 21 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि उनकी कंपनी को जावरा में भूमि विकास कार्य के लिए 200 ट्रक मुरम की आवश्यकता थी। इसके लिए ग्राम हरियाखेड़ा के सरपंच जितेंद्र पाटीदार से एनओसी की जरूरत थी।
सरपंच ने प्रति ट्रक 200 रुपये के हिसाब से कुल 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायत का सत्यापन करने पर आरोप सही पाया गया। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई के तहत डीएसपी अजय केथवास के नेतृत्व में 10 सदस्यीय ट्रैप दल का गठन किया गया।
गुरुवार को ट्रैप दल ने जावरा बस स्टैंड पर कार्रवाई करते हुए सरपंच जितेंद्र पाटीदार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ईओडब्ल्यू ने सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से जुड़ी जांच शुरू कर दी गई है। ट्रैप टीम में डीएसपी अजय केथवास, डीएसपी अमित वट्टी, निरीक्षक अनिल शुक्ला, निरीक्षक रीमा यादव, उप निरीक्षक अर्जुन मालवीय, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, विशाल बादल, गौरव जोशी, चंद्रशेखर, मनोज और भरत मंडलोई शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved