
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह (Damoh) में अतिक्रमण के विरोध स्कूली विद्यार्थियों (school students) ने स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। वे सड़क पर ही धरना देकर बैठे रहे। दो घंटे तक ट्रैफिक बाधित (traffic jam) रहा। हाईवे पर दोनों तरह वाहनों की कतारें लग गईं। प्रशासन ने छात्रों को समझाइश दी, तब वे हटे।
बता दें कि दमोह जिले के हटा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (Government Excellence School) की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। लगातार प्रयास के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका। इसके खिलाफ सोमवार को स्कूल के छात्रों ने दमोह-पन्ना स्टेट हाईवे पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक यह धरना-प्रदर्शन चलता रहा। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हटा एसडीएम अभिषेक ठाकुर को सूचना दी गई।
एसडीएम मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाइश दी, लेकिन छात्रों की मांग थी कि स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। तब एसडीएम ने छात्रों को समझाया कि शासकीय कार्य की एक प्रक्रिया होती है उसी प्रक्रिया के तहत सभी कार्य होते हैं। यदि स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण है तो उसे भी प्रक्रिया के तहत ही हटाया जाएगा। काफी देर छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इसके बाद अधिकारियों की समझाइश पर छात्र स्कूल के लिए रवाना हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved