
गुना। केंद्रीय संचार मंत्री (Union Minister for Communications) ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने बच्चियों (girl child) के उज्ज्वल भविष्य और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल करते हुए गुना (Guna) संसदीय क्षेत्र की 886 बच्चियों के सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपने निजी खर्च से खाते खुलवाए और उन खातों में अपने निजी खर्च से 500-500 रुपए डाले।
इसके साथ ही उन्होंने एक साल तक जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका के लिए भी खाते खुलवाने का ऐलान किया। सिंधिया ने कहा कि 1 मई 2025 से 1 मई 2026 तक जन्म लेने वाली गुना जिले की हर कन्या के खाते में वे 500 रुपए अपनी तरफ से डालेंगे। सुकन्या समृद्धि योजना में 1 मई 2025 से 15 जून 2025 तक सिंधिया के निजी खर्चें से गुना में 222, अशोकनगर में 274 और शिवपुरी में 390 खाते खुले हैं। इस प्रकार सिंधिया ने इन 45 दिन में कुल 886 बच्चियों के खाते खुलवाए। उन्होंने इस अवधि में साढ़े चार लाख रुपए खातों में डाले हैं।
मंच से उतरकर बच्चों की मां के पास गए और पासबुक दी
डाक विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सिंधिया ने 40 सुकन्याओं के परिजनों को पासबुक भी सौंपी। पहले उन्होंने मंच पर ही सुकन्या की मां को पासबुक दी। जब देखा कि मां को अपनी सुकन्या को गोद में लेकर मंच पर आने में परेशानी हो रही है तो वे बोले कि अब मैं ही उनके पास जाकर पासबुक देकर सम्मान करूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved