img-fluid

मप्रः सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला, एडीजी वर्मा ग्वालियर में पदस्थ

May 15, 2022

भोपाल। राज्य शासन (state government) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) (Indian Police Service (IPS)) के सात अधिकारियों का तबादला (Seven officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में गृह विभाग द्वारा शनिवार देर शाम आदेश जारी किए गए। जिन आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ, उनमें पांच जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं, जिन्हें इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक को हटाया गया है।


जारी आदेश के अनुसार, ग्वालियर में पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा को स्थानांतरित कर पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है, जबकि उनकी जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) विशेष सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय भोपाल डी. श्रीनिवास वर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर पदस्थ किया है।

इसी तरह सिवनी जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है, जबकि झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आशुतोष को सतना जिले में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं, खरगोन के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि सतना जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को खरगोन में पुलिस अधीक्षक और इंदौर के नगरीय पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी को झाबुआ जिले में पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।

राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों का भी हुआ ट्रांसफर
वहीं, राज्य शासन ने एक अन्य आदेश में राज्य पुलिस सेवा के दो पुलिस अधिकारियों का तबादला करते हुए उनकी नवीन पदस्थपना की है। इनमें इंदौर के पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) मनीष खत्री को खरगोन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चौरसिया को भोपाल पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • मप्रः चार आईएएस अधिकारियों का तबादला, तीन जिलों के कलेक्टर इधर से उधर

    Sun May 15 , 2022
    भोपाल। राज्य शासन (state government) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS)) के चार अधिकारियों का तबादला (Four officers transferred) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार देर शाम आदेश जारी किए गए। जिन अधिकारियों का तबादला हुआ, उनमें तीन जिलों के कलेक्टरों को इधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved