
कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) में रेलवे स्टेशन (railway station) के आउटर में एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य शुरू कर दिया है। गनीमत रही इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि कि ट्रेन के पटरी से उतरने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।
कटनी रेलवे स्टेशन के आउटर में एक मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत व सुधार कार्य शुरू किया। वहीं मालगाड़ी के डिरेल होने से कटनी सिंगरौली रेलवे लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved