
श्योपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दर्दनाक घटना सामने आई है। एक खेत में चाचा-भतीजे (Uncle-Nephew) की लाशें एक दूसरे से लिपटी मिली। दरअसल, खेत तक नदी का पानी चढ़ने से दोनों डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले (Sheopur district) के आमलदा गांव (Amalda village) में बुधवार शाम को राजू यादव (Raju Yadav) और उनके 13 साल के भतीजे शिवम की पार्वती नदी के उफनते पानी में डूबकर मौत हो गई। गुरुवार सुबह दोनों के शव खेत में एक-दूसरे से लिपटे हुए मिले।
शाम को राजू यादव और शिवम अपने खेत की तरफ गए थे। खेत में रखे पाइप और अन्य सामान को बचाने के लिए वे घर से निकले थे। रात तक वे वापस नहीं लौटे। पहले तो परिजनों ने सोचा कि दोनों खेत पर ही रुक गए होंगे, लेकिन जब पूरी रात कोई खबर नहीं मिली और संपर्क भी नहीं हो पाया तो चिंता बढ़ गई। रातभर गांव के लोग और परिजन उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गुरुवार सुबह जब पार्वती नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ तो लोग फिर से खेत की तरफ पहुंचे। वहां दोनों के शव खेत में एक दूसरे से लिपटे मिले। इससे लगता है कि शायद चाचा ने भतीजे को बचाने की कोशिश की होगी, लेकिन खुद भी पानी की चपेट में आ गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लोगों का कहना है कि राजू अपने परिवार के लिए मजदूरी करके खेत संभालते थे। उनका भतीजा शिवम पढ़ाई करता था और खेती में भी हाथ बंटाता था। दोनों की मेहनत और सादगी पूरे गांव में जानी जाती थी।
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन की ओर से आपदा राहत सहायता की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
एएसआई देहात थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि देहात थाना क्षेत्र के गांव आमलदा में चाचा भतीजे का शव खेत में मिला है, जो कि कल शाम को खेत पर गए थे। पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved