img-fluid

MP: शख्स ने शिवलिंग को पत्थर से किया खंडित, इलाके में तनाव का माहोल

December 19, 2022

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले में शिवलिंग तोड़े जाने के बाद तनाव बढ़ गया. घटना रविवार रात की है. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों (Hinduist organizations) से जुड़े लोग मंदिर के पास जमा हो गए. उन्होंने जमकर आक्रोश (fury) दिखाया. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार लिया है. दमोह के एडिशनल एसपी शिवकुमार सिंह (Additional SP Shivkumar Singh) के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. वहीं मामले में आगे की जांच की जा रही है. हिन्दूवादी नेता अनुराग यादव ने कहा कि दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए.

एमपी के दमोह में रविवार रात एक मंदिर में शिवलिंग तोड़े जाने के बाद तनाव बना हुआ है. रविवार की रात शहर के बिलवारी मुहल्ला स्थित प्राचीन शिव हनुमान मन्दिर में युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद लोगो में आक्रोश बढ़ गया. बताया गया है कि मोनू नाम का युवक रात में मंदिर के बाहर घूम रहा था. वह हाथ में बड़ा पत्थर लिए था. उसने शिवलिंग पर पत्थर फेंका जिससे वह खंडित हो गया. इस वारदात को जागेश्वरनाथ धाम मंदिर,बांदकपुर से लौट रहे कुछ हिन्दू संगठनों के लोगों ने देख लिया और मोनू को पकड़ भी लिया, लेकिन वो उनकी गिरफ्त से भाग खड़ा हुआ.


घटना की खबर जैसे ही फैली देखते ही देखते बिलवारी मुहल्ले में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग जमा हो गए. इससे इलाके में तनाव बढ़ गया. तनाव को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी की और देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एस पी शिवकुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Share:

  • इंदौर में लोगों ने नारेबाजी कर जताया विरोध, जानिए वजह

    Mon Dec 19 , 2022
    इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के पश्चिमी क्षेत्र की बड़ी बस्ती चंदन नगर (Badi Basti Chandan Nagar) केे लोग प्यासे रहे। वजह यह थी कि क्षेत्र की टंकी से वाॅल्व खोलकर पानी सप्लाई (Water supply by opening the valve) करने की जिम्मेदारी जिस कर्मचारी की है ,उसे टंकी प्रभारी ने छुट्टी दे दी। बस्ती मेें […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved